कफ सिरप से बच्चों की मौतों पर मोदी सरकार ने दिया जवाब, कहा- ऐसे मामलों से होती है छवि धूमिल

भारत में बने कफ सिरप (Cough Syrup Death) के सेवन से उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में 18 बच्चों की मौत को लेकर विदेश मंत्रालय ने अपना बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय दवा उद्योग दुनिया भर के देशों के लिए एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता रहा है। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय कंपनी मैरियन बायोटेक (Indian company Marion Biotech) द्वारा बनाई गई खांसी की दवाई Doc1 Max से हुई मौतों की खबर दुखद है।
हमने दो महीने पहले 18 बच्चों की मौत की रिपोर्ट देखी हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Ministry of External Affairs Spokesperson Arindam Bagchi) ने आगे कहा कि उज्बेकिस्तान सरकार इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस मामले का भारत में बने कफ सिरप से कोई संबंध है। बागची ने कहा कि उज्बेकिस्तान ने वहां मौजूद कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू कर दी है।
भारत द्वारा आवश्यक न्यायिक सहायता प्रदान की जा रही है। वहीं भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस मामले को देख रहा है और कंपनी के नोएडा स्थित प्लांट की जांच कर रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अरिंदम बागची से पूछा गया कि उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) का कफ सिरप मामला दुनिया में भारत की छवि को नुक्सान पंहुचा रहा है तो इसपर उन्होंने कहा कि ऐसे मामले दुनिया में भारत की छवि खराब कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज पूरी दुनिया में विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता रही है। बागची ने कहा कि भारतीय दवा उद्योग विभिन्न प्रकार की दवाओं और दवा उत्पादों के लिए भरोसेमंद बने रहेंगे। और जब भी ऐसे मामले सामने आते है तो भारत उन्हें गंभीरता से लेता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS