अब E-Commerce पर टमाटर बेचेगी केंद्र सरकार, दाम कम करने का बनाया ये प्लान

Tomato Sell On E-commerce: टमाटर के बढ़ते दाम (Tomato Price) को कम करने के लिए केंद्र सरकार लगातार तरह-तरह की कोशिशें कर रही हैं। इसको लेकर अब केंद्र ने एक नया प्लान तैयार किया है। केंद्र सरकार टमाटर की कीमत कम करने के लिए ई-कॉमर्स का सहारा लेने की तैयारी कर रही है। टमाटर से पहले केंद्र सरकार ने इस साल प्याज बेचने का प्रस्ताव बनाया है। सरकार जिन राज्यों में प्याज के दाम बढ़ रहे हैं। वहां 3 लाख टन प्याज ई-कॉमर्स के जरिए बेचेगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पहले ही टमाटर की खेप नेपाल से मंगाई जाने की घोषणा कर दी है। नेपाल भी टमाटर को एक्सपोर्ट (Tomatoes import from nepal) करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें:- TOMATO PRICE HIKE: हाय रे मंहगाई ! टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी, राजधानी में 200 से 240 हुई कीमत
बता दें कि केंद्र सरकार महंगाई पर ब्रेक लगाने के लिए नेपाल से टमाटर और अफ्रीका से दाल इम्पोर्ट करेगी। इसको लेकर केंद्र की दोनों से डील हो गई। इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन को दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि टमाटर की कीमतों पर रोक लगाने के लिए नेपाल से आयात किया जाएगा। टमाटर की खेपों का आयात सबसे पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ और कानपुर में होगा।
वहीं, इसको लेकर नेपाल के कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता शबनम शिवकोटी ने कहा कि वह भारत को टमाटर निर्यात करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पहले सप्ताह छोटे स्तर पर टमाटर भेजा रहा है, लेकिन आगे ये बड़े स्तर पर भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि भारत में बारिश के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। जिसके चलते टमाटर की फसल भी प्रभावित हुई है। इसलिए टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं, नेपाल में टमाटर की कीमत इतनी कम है कि हाल ही में किसानों 70 हजार किलो से अधिक टमाटर सड़कों पर फेंक दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS