Omicron : ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल फ्लाइट पर 31 जनवरी तक रोक जारी

Omicron : ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल फ्लाइट पर 31 जनवरी तक रोक जारी
X
कोरोना के नए म्यूटेंट वेरियंट ओमाइक्रोन से मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। किसी दूसरे देश की यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों को 31 जनवरी तक राहत नहीं मिलने वाली है।

कोरोना (corona virus) के नए म्यूटेंट वेरियंट ओमिक्रॉन (omicron) से मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक जारी रखने का फैसला किया है। नागर विमानन महानिदेशालय (dgca) ने गुरुवार शाम को आदेश जारी कर यह जानकारी दी। DGCA ने अपने आदेश में कहा कि सभी निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) पर प्रतिबंध 31 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी।

DGCA ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध सभी कार्गो उड़ानों और विशेष स्वीकृत उड़ानों के लिए नहीं है। डीजीसीए ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए 26 नवंबर 2021 को जारी सर्कुलर में कुछ बदलाव किए गए हैं।

प्राधिकरण ने कहा कि निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को केस-ऑन-केस के आधार पर चुनिंदा रूटों के लिए मंजूरी दी जा सकती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (airport authority of india) के साथ ही सभी एयरपोर्ट संचालकों (airport operators) को भेजे गए इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

23 मार्च, 2020 से उड़ानें हैं बंद

कोरोना महामारी को देखते हुए भारत में 23 मार्च 2020 से अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवा को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से कई विशेष उड़ानें संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय 'एयर बबल' व्यवस्था के तहत जुलाई, 2020 से कुछ उड़ानें भी संचालित हो रही हैं। भारत ने यूएस, यूके, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 32 देशों के साथ एयर बबल समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

Tags

Next Story