गन्ना किसानों को केंद्र सरकार की सौगात, गन्ने के FRP में हुई बढ़ोतरी

गन्ना किसानों को केंद्र सरकार की सौगात, गन्ने के FRP में हुई बढ़ोतरी
X
Sugarcane FRP Rate Hike: मोदी सरकार ने खरीफ फसलों के एमएसपी (MSP) बढ़ाने के बाद गन्ना किसानों को भी बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने अगले सीजन के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (Fair and Remunerative Prices) गन्ना किसानो को देने का फैसला किया है। जानें क्या है पूरा मामला...

Sugarcane FRP Rate Hike: खरीफ फसलों की एमएसपी (MSP) बढ़ाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में अगले सीजन के दौरान किसानो को गन्ने की उचित कीमत देने की बात कही गई है। कैबिनेट कमिटी ने 2023-24 सीजन के गन्ने के एफआरपी (FRP) में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का घोसणा किया है। गन्ने की नई एफआरपी अब 315 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

कैबिनेट में हुई बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि गन्ना किसानों की मांग को मानते हुए मोदी सरकार ने गन्ने के एफआरपी में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। बता दें की गन्ने पर एफआरपी की उचित और लाभकारी मूल्य फिक्स करने के जरिए गन्ना किसानों को उनके उपज की गारंटीड रकम उपलब्ध कराई जाती है। केंद्र सरकार के गन्ने के एफआरपी में बढ़ोतरी के फैसले का सीधा फायदा देश के 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा। इनके साथ ही गन्ना मिलों और उससे जुड़े काम करने वाले 5 लाख कर्मचारियों को भी इसका लाभ होगा। सरकार ने बयान जारी कर बताया कि गन्ने का एफआरपी 315 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि उत्पादन की लागत 157 रुपये प्रति क्विंटल है। यानि अब यह 10.25 प्रतिसगत रिकवरी रेट के प्रोडक्शन कॉस्ट से 100.6 फीसदी ज्यादा गन्ना किसानों को एफआरपी दिया जाएगा।

बता दें की 2023-24 के लिए गन्ना का एफआरपी 2022-23 के मुकाबले 3.28 प्रतिशत ज्यादा है। नया एफआरपी के जरिए खरीददारी अब अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाले नए गन्ने से लागू होगी। सीएसीपी (Commission for Agricultural Costs and Prices) की सिफारिशों के आधार पर राज्यों और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ तालमेल करने के सरकार द्वारा गन्ने का नया एफआरपी तय किया गया है। भारतीय जनता पार्टी जब सत्ता में आई थी, तब गन्ने का एफआरपी 220 रुपये प्रति क्विंटल था।

Also Read : PM Kisan Samman Nidhi Yojana :पीएम किसान सम्मान निधि के लिए अब घर बैठे ही कर सकते हैं ई-केवाईसी

Tags

Next Story