केंद्र ने CAPFs और असम राइफल्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की, उम्र सीमा में भी मिली छूट

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने शनिवार को अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) को लेकर जारी बवाल के बीच का बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय ने अर्ध सैनिक बल (सीएपीएफ- CAPFs) और असम राइफल्स (Assam Rifles) में अग्निवीरों (Agniveers) की भर्ती के लिए 10 प्रतिशत सीटों को आरक्षित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स (CAPFs and Assam Rifles) में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया है, जबकि अग्निवीर के पहले बैच को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से 5 साल की छूट मिलेगी।
MHA decides to reserve 10% vacancies for recruitment in CAPFs & Assam Rifles for Agniveers, 3 yrs age relaxation beyond upper age limit to Agniveers for recruitment in the two forces. For the 1st batch of Agniveer, age relaxation will be for 5 yrs beyond upper age limit: HMO pic.twitter.com/2VJpCxkFnk
— ANI (@ANI) June 18, 2022
केंद्र ने पहले आश्वासन दिया था कि अग्निवीरों का भविष्य असुरक्षित नहीं है, हालांकि चार साल बाद केवल 25% बल को बरकरार रखा जाएगा क्योंकि बाकी को अन्य भर्तियों में प्राथमिकता मिलेगी। असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित कई भाजपा शासित राज्यों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे अपनी राज्य पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा है कि अर्धसैनिक बलों और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का फैसला उन युवाओं को कुछ हद तक 'स्थायी नौकरी' का आश्वासन देगा जो देश भर में 'अग्निपथ' योजना का विरोध कर रहे हैं। उम्र में तीन वर्ष की छूट भी ज्यादातर अग्निवीरों को सीएपीएफ में आने में सहायता करेगी, जिनकी सशस्त्र बलों में 4 साल की सर्विस पूरी हो चुकी है।
बता दें कि सरकार ने गुरुवार को अग्निपथ योजना में संशोधन किया और अग्निपथ के पहले बैच के लिए आयु में अतिरिक्त दो वर्ष की छूट प्रदान की। जिसका अर्थ है कि 21 के बजाय, 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच के युवाओं को इस वर्ष अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS