WB: सीएम ममता बनर्जी आईपीएस अधिकारियों पर केंद्र की कार्रवाई से भड़कीं, मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

WB:  सीएम ममता बनर्जी आईपीएस अधिकारियों पर केंद्र की कार्रवाई से भड़कीं, मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
X
सीएम ममता बनर्जी ने यह भी लिखा कि यह कुछ और नहीं पश्चिम बंगाल के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण करने की कोशिश है। यह कदम मुख्य तौर पर साल 2021 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते उठाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने आज 3 आईपीएस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनका ट्रांसफर कर दिया है। मोदी सरकार की इस कार्रवाई पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई है।

सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के अधिकारों का हनन कर रही है। हम मोदी सरकार को राज्य की मशीनरी को नियंत्रित करने नहीं देंगे। हमारी सरकार केंद्र की मोदी सरकार के विस्तारवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों के सामने नहीं झुकेंगी।

सीएम ममता बनर्जी ने यह भी लिखा कि यह कुछ और नहीं पश्चिम बंगाल के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण करने की कोशिश है। यह कदम मुख्य तौर पर साल 2021 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते उठाया गया है। यह राज्य के संघीय ढांचे के बुनियादी नियमों के खिलाफ है। यह असंवैधानिक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट करते हुए लिखा, राज्य सरकार की आपत्ति के बाद भी केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्य में सेवा दे रहे तीन आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। जोकि कानूनों के गलत प्रयोग का बड़ा उदहारण है।

केंद्र में काम करने का सुनाया गया फरमान

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। केंद्र सरकार का मानना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर किया गया हमला इन अधिकारियों की गलती है।

बता दें कि जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की है उनमें भोलानाथ पांडेय, राजीव मिश्रा और प्रवीण त्रिपाठी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन तीनों आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में काम करने का फरमान सुनाया है।

Tags

Next Story