केंद्र का बड़ा फैसला: दिसंबर से शुरू हो रहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स, इन देशों पर रहेगी रोक

केंद्र का बड़ा फैसला: दिसंबर से शुरू हो रहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स, इन देशों पर रहेगी रोक
X
भारत सरकार (Indian Govt) ने अगले महीने दिसंबर से नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों (Internation Flights) को फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

भारत सरकार (Indian Govt) ने अगले महीने दिसंबर से नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों (Internation Flights) को फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन साथ ही कोविड-19 (Covid-19) के जोखिम को देखते हुए 11 देशों की यात्रा पर रोक के लिए कहा है। 11 देशों के साथ-साथ यूरोप और यूके भी शामिल हैं, जहां कोरोना ज्यादा फैसल रहा है। नए साल और क्रिसमस के मौके पर विदेश घुमने जाने वालों के लिए यह खुशखबरी है।

सरकार ने 14 देशों को छोड़कर बाकी देशों के लिये इंटरनेशनल ट्रैलविंग (Internation Travalling) की इजाजत दे दी है। केंद्र ने कहा कि जिन देशों में जाना जोखिम भरा है वहां के अलावा 11 देशों की पूरी उड़ानें फिर से शुरू की जाएंगी। सूत्रों ने बताया कि सूची में शामिल नहीं होने वाले देश यूके, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, फिनलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और सिंगापुर हैं।

कई देशों के साथ एयर बबल समझौता

बता दें कि सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को देखते हुए लिया है। 14 देशों में से कई के साथ एयर बबल एग्रीमेंट के तहत फ्लाइट सर्विस चल रही हैं। पिछले साल मार्च के बाद से भारत सरकार ने विदेशों से आने वाली उड़ानें बंद कर दी थी। हाल ही में यह रोक बढ़ाई गई। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए 25 से अधिक देशों के साथ एयर बबल समझौता किया। एयर बबल समझौता दो देशों के बीच उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने की एक अस्थायी व्यवस्था है। दोनों देशों के बीच कुछ शर्तों के साथ यात्री फ्लाइट्स के जरिए आवाजाही कर सकते हैं।

Tags

Next Story