बड़ी खबर: गृह मंत्रालय ने बीजेपी नेता मुकुल रॉय की बढ़ाई सुरक्षा, मिली Z सिक्योरिटी

बड़ी खबर: गृह मंत्रालय ने बीजेपी नेता मुकुल रॉय की बढ़ाई सुरक्षा, मिली Z सिक्योरिटी
X
गृह मंत्रालय ने बीजेपी नेता मुकुल रॉय को पश्चिम बंगाल में 'वाई प्लस' सुरक्षा कैटेगरी को अपग्रेड करते हुए 'जेड' कर दिया है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को मुकुल रॉय को पश्चिम बंगाल में 'वाई प्लस' सुरक्षा कैटेगरी को अपग्रेड करते हुए 'जेड' कर दिया है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि मुकुल रॉय को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 'जेड' श्रेणी सुरक्षा दी जा रही है। अब मुकुल रॉय के साथ 33 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। मुकुल रॉय को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कवर करेंगे। उनकी सुरक्षा टीम में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी।

'जेड श्रेणी' की सुरक्षा में 33 सैनिकों में 10 सशस्त्र स्टेटिक गार्ड शामिल होते हैं। 6 पर्सनल सुरक्षा अधिकारी (PSO), जो चौबीस घंटे तैनात रहते हैं। इसके अलावा सशस्त्र एस्कॉर्ट के 12 कमांडो शामिल होते हैं। साथ ही शिफ्ट में 2 जवान और 3 ट्रेंड ड्राइवर होते हैं।

Tags

Next Story