CG Corona Guidelines on Holi 2021: छत्तीसगढ़ में होली को लेकर कोरोना गाइडलाइन जारी, इन राज्यों में लगीं कई पाबंदियां

देश में लगातार बढ़ते कोरोना के कदमों को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू (Lockdown and night curfew) लगाना शुरू कर दिया है। ऐसे में होली के त्योहार को लेकर कोरोना वायरस की गाइडलाइन्स (Coronavirus guidelines) को जारी कर दिया है। छत्तसीगढ़ और बिहार के होली त्योहार को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। बीते शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 3 शहरों में एक दिन का लॉकडाइन लगाने का फैसला सरकार की तरफ से किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में आम लोगों से कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए होली पर्व पर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ के महानदी, राजयपुर, अटल नगर में कोरोना नियमों को 31 मार्च तक जारी किया गया है। सभी लोगों होली पर सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। होली मिलन समारोह /नगाड़ा बजाने पर रोक, अगर होली मिलन समारोह होता है तो थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी।
वहीं दूसरी तरफ गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र में 31 मार्च तक के लिए कई पाबंदियां लगाई गई हैं। इन पाबंदियों में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना, ऑफिसों में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपलब्धि होगी। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 दिशानिर्देशों को जारी करते हुए कहा कि निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी की इजाजत होगी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 25,681 मामले दर्ज किए गए, मुंबई में 3,062 नए संक्रमण हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर में रविवार 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा। मास्क लगाएं और कोरोना संक्रमण रोकने में अपना योगदान दें। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में एक दिवसीय लॉकडाउन लगाया जा रहा है। साथ ही इन 3 शहरों के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि मुझे लॉकडाउन एक विकल्प के रूप में दिखाई दे रहा है। लेकिन मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग पिछली बार की तरह सहयोग करेंगे। साथ ही एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर में रविवार 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा। मास्क लगाएं और कोरोना संक्रमण रोकने में अपना योगदान दें। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में एक दिवसीय लॉकडाउन लगाया जा रहा है। साथ ही इन 3 शहरों के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS