AAP के तीन सांसद राज्यसभा से निष्कासित, सभापति वेंकैया नायडु बोले- 'मेरे धैर्य की परीक्षा न लें'

AAP के तीन सांसद राज्यसभा से निष्कासित, सभापति वेंकैया नायडु बोले- मेरे धैर्य की परीक्षा न लें
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभापति के द्वारा आम आदमी पार्टी के जिन सांसदों को पूरे दिन के लिए निष्कासित किया गया है उनमें संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता शामिल हैं।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मंगलवार की तरह आज भी किसानों के मु्द्दे पर हंगामा शुरू हो गया। नये कृषि कानूनों के रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के तीन सांसदों को सभापति वेंकैया नायडु ने निष्कासित कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभापति के द्वारा आम आदमी पार्टी के जिन सांसदों को पूरे दिन के लिए निष्कासित किया गया है उनमें संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता शामिल हैं।इन तीनों सांसदों ने नये कृषि सुधार कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए राज्यसभा के भीतर नारेबाजी की। सभापति वेंकैया नायडू ने मार्शल बुलाकर सदन से तीनों को वाहर भेज दिया है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, सभापति वेंकैया नायडु ने तीनों सांसदों को निष्कासित करते हुए कहा कि मेरे धैर्य की परीक्षा न लें। मुझे आपका नाम देना होगा और नियम 255 का उपयोग करने के लिए वाध्य होना पड़ेगा।

बजट सत्र का माहौल गरमाया

जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लाये गए नए कृषि कानून के खिलाफ किसान देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर करीब 70 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इस कड़ाके की सर्दी में किसानों के मुद्दे ने बजट सत्र का माहौल भी गरमा दिया है। बजट सत्र के तीसरे दिन भी राज्यसभा में किसानों के मुद्दे जमकर हंगामा हुआ है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीते मंगलवार की तरह विपक्षी सांसदों ने सदन में नारेबाजी की है।

Tags

Next Story