झारखंड: चाईबासा में नक्सलियों ने सोनुआ-चक्रधरपुर के बीच रेलवे ट्रैक को उड़ाया, हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग ठप

झारखंड: चाईबासा में नक्सलियों ने सोनुआ-चक्रधरपुर के बीच रेलवे ट्रैक को उड़ाया, हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग ठप
X
नक्सलियों ने आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन को टारगेट कर रेलवे ट्रैक उड़ाया। लेकिन, नक्सली अपने नापाक इरादों में कमयाब नहीं हो पाए।

झारखंड में नक्सिलियों का तांडव जारी है। चाईबासा में नक्सलियों ने सोनुआ-चक्रधरपुर के बीच रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है। इस कारण हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग ठप हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सलियों ने लैंडमाइंस लगाकर रेलवे ट्रैक को उड़ाया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ट्रेनें रुकी हुई हैं। जिस कारण यात्रियों की परेशनी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन को टारगेट कर रेलवे ट्रैक उड़ाया। लेकिन, नक्सली अपने नापाक इरादों में कमयाब नहीं हो पाए। किसी भी ट्रेन को कोई क्षति नहीं पहुंची है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल मौके पर जिला पुलिस, आरपीएफ के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है और रेलवे ट्रैक को जल्द ठीक करने के लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब दो बजे मालगाड़ी के चालक को जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद चालक ने इस बात की जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय को दी। फिर जब जांच की गई तो सामने आया लोटापहाड़ और सोनुआ स्टेशन के बीच नक्सलियों ने बम लगाकर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है।

जिसके बाद रेलवे की ओर से लोटापहाड़-सोनुआ स्टेशन से गुजरने वाली सारी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। कई यात्री ट्रेनें टाटानगर, सिनी, चक्रधरपुर, सोनुआ, गोईलकेरा, मनोहरपुर और राउरकेला को भी रोक दिया गया था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि चाईबासा में इन दिनों नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गई है। मार्च के महीने में भी झझारा इलाके में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट किया था। इस हादसे में तीन जवान शहीद हो गए थे और तीन अन्य जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे। यह सभी जवान झारखंड जगुआर यूनिट के थे।

Tags

Next Story