Chamoli Glacier Burst: अबतक 32 शव बरामद, 8 लोगों की हुई पहचान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई तबाही के बाद दिन रात रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आईटीबीपी के जवानों द्वारा तपोवन पॉवर प्रोजेक्ट की टनल में फंसे 34 मजदूरों को निकालने का कार्य अभी जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक अलग-अलग जहगों से 32 शव बरामद किये जा चुके हैं। अभी भी 197 लोग लापता बताये जा रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी लोगों को खोजने में लगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते मंगलवार की शाम से टनल की दूसरी तरफ भारतीय वायुसेना के विशेष दस्ते को उतार कर टनल में रास्ता बनाये जाने का काम भी शुरू किया गया है।
लाइव अपडेट..
लापता लोगों की संख्या 192 और 204 के बीच हो सकती है
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बचाव अभियान में ज्यादा प्रगति नहीं। हमने 32 शव बरामद किए हैं, जिनमें से 8 लोगों की पहचान हो गई है जबकि 24 अज्ञात हैं। बचाव दल ने 2 उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के शव भी बरामद किए हैं। लापता और मृत लोगों की सही संख्या की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, लेकिन लापता लोगों की संख्या 192 और 204 के बीच हो सकती है।
सुरंग 120 मीटर तक हुई खाली
आईटीबीपी की ओर से बताया गया है कि आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की एक संयुक्त टीम ने आज सुबह तपोवन सुरंग में प्रवेश किया। सुरंग अभी भी लगभग 120 मीटर तक पहुंचे-योग्य है। यानी अभी तक सुरंग को 120 मीटर तक खाली कर लिया गया है। सुरंग के अंदर से आने वाले अधिक स्लश और पानी से आगे का रास्ता मुश्किल हो रहा है।
30 लोगों के फंसे होने की आशंका
उत्तराखंड के चमोली जिले में 2.5 किलोमीटर लंबी तपोवन सुरंग में बचाव अभियान मंगलवार रात भी जारी रहा। टीमों ने सुरंग में स्लश और मलबे को हटाने का काम किया। सुरंग में करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
#WATCH | The rescue operation at the 2.5 km long Tapovan tunnel in Chamoli district of Uttarakhand continued on Tuesday night; teams worked to remove slush and debris in the tunnel. Around 30 people are feared trapped in the tunnel
— ANI (@ANI) February 10, 2021
(source: SDRF) pic.twitter.com/huubhDUGI2
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS