Chamoli Tragedy: मदद की जरूरत पर इन हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने घटनास्थल का लिया जायजा

Chamoli Tragedy: उत्तराखंड (Uttarkhand) के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची है। जिसमें करीब 150 लोगों के बहने की आशंका है। वहीं जानाकरी सामाने आ रही है कि स्वयं उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे हैं।
हादसे पर उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एहतियातन भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है। अलकनन्दा का पानी का बहाव रोका जा सके। इसलिए श्रीनगर डैम तथा ऋषिकेष डैम को खाली करवा दिया है। एसडीआरएफ (SDRF) अलर्ट पर है। मेरी आपसे विनती है। अफवाहें न फैलाएं। मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं।
एहतियातन भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है। अलकनन्दा का पानी का बहाव रोका जा सके इसलिए श्रीनगर डैम तथा ऋषिकेष डैम को खाली करवा दिया है। SDRF अलर्ट पर है। मेरी आपसे विनती है अफवाहें न फैलाएं। मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं: त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड मुख्यमंत्री https://t.co/CWCp2scPkg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2021
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की संभावना है। नदी में अचानक पानी आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है। तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है। नदी किनारे बसे लोगों को हटाया जा रहा है।
मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट कर कहा है कि यदि आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं व आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं। वहीं अपील की कि मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने वीडियो जारी (video share) कर panic ना फैलाएं। हालातों पर काबू पाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सभी लोग धैर्य बनाए रखें।
मीडिया रिपोर्ट से जानकारियां मिल रही हैं कि स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। राहत और बचाव का काम जारी है। चमोली जिले के तपोवन इलाके में रेणी गांव में एक बिजली परियोजना के पास अचानक हिमस्खलन के बाद धौलीगंगा नदी में जल स्तर बढ़ गया है। चमोली के डीएम ने अधिकारियों को धौलीगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को बाहर निकालने का निर्देश दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS