CBI की गिरफ्त में चंदा कोचर के बेटे की शादी कैंसिल, जैसलमेर के दो महंगे होटल थे बुक, ये था प्लान...

ICICI बैंक की पूर्व MD चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की गिरफ्तारी के बाद कोचर के बेटे की शादी कैंसिल हो गई है। चंदा कोचर के बेटे अर्जुन की शादी के फंक्शन राजस्थान के 15 से 18 जनवरी को जैसलमेर के दो सबसे महंगे होटल में होने थे।
इस मामले में जानकारी देते हुए होटलों मैनेजमेंट के अधिकारियों ने बताया कि चंदा कोचर के बेटे की शादी के लिए मुंबई की एक इवेंट कंपनी होटल में बुकिंग करवाई थी। उन्होंने कहा है कि मुंबई की जिस इवेंट कंपनी को इस शादी के लिए बुकिंग की थी। उसने सभी बुकिंग कैंसिल कर दी हैं।
बता दें कि चंदा और दीपक कोचर को CBI ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। वीडियोकॉन ग्रुप को दिए करोड़ों रुपए के लोन के मामले में गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि जब चंदा कोचर ने ICICI बैंक की कमान संभाली तो वीडियोकॉन की विभिन्न कंपनियों को 6 लोन दिए किए।
जिसमें 2 लोन उन कमेटियों की स्वीकृत से दिए किए जिनमें चंदा कोचर मेंबर थीं। उन पर वीडियोकॉन ग्रुप को लोन मंजूर करने के लिए अन्य कमेटियों को भी प्रभावित करने का आरोप है।
चंदा कोचर ने अपने बेटे की शादी के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान किया था, जिसके लिए जैसलमेर के 2 बड़े और महंगे होटलों को बुक किया गया था। इसके साथ ही मेहमानों के लिए 150 लग्जरी कारों की भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन चंदा कोचर और पति दीपक कोचर के जेल चले जाने से शादी ही कैंसिल हो गई है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि चंदा कोचर के बेटे की शादी एक बिजनेस फैमिली से संबंध रखने वाली संजना के साथ तय हुई है, जो अब कैंसिल हो गई है। ये गाड़ियां भी कोचर दंपति ने अपने मेहमानों को एयरपोर्ट से लाने और उन्हें जैसलमेर में घुमाने के लिए बुक की थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS