Chandigarh Case: हंगामे के बाद एक सप्ताह तक कक्षाएं स्थगित, 2 हॉस्टल वार्डन भी सस्पेंड, SIT का हुआ गठन

Chandigarh Case: हंगामे के बाद एक सप्ताह तक कक्षाएं स्थगित, 2 हॉस्टल वार्डन भी सस्पेंड, SIT का हुआ गठन
X
पंजाब के मोहाली में बीते दिन सामने आए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस लीक मामले के बाद सोमवार को गर्ल्स हॉस्टल वीडियो मामले के बाद एक सप्ताह के लिए कक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

पंजाब के मोहाली जिले में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University in Punjab's Mohali) से लीक हुए एमएमएस वीडियो (videos leak row) के बाद अब प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया है और साथ ही वार्डन के खिलाफ भी कार्रवाई की है। अब तक इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि वीडिया लीक हंगामे के बाद एक सप्ताह के लिए कक्षाएं नहीं लगेंगी। अपने बयान में यूनिवर्सिटी में कहा कि 19 से 24 सितंबर तक कक्षाएं नहीं लगेंगी। हालांकि, फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स को अपने विभागों की हमेशा की तरह रिपोर्ट देनी होगी। आप सभी को सूचित किया जाता है कि कुछ कारणों की वजह से छात्रों और टीचर्स की 19 से 24 सितंबर तक छुट्टी रहेगी।

प्रशासन ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अकेडमिक और नॉन अकेडमिक विभाग के सभी फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों को अपने विभागों की रिपोर्ट देनी होगी। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में कहा कि अन्य जरूरी सेवाएं जैसे चल रही हैं वैसे ही रहेंगी। वहीं अब इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है।

इस घटना के बाद 2 हॉस्टल वार्डन्स को लड़कियों के हॉस्टल से वीडियो लीक विवाद के बाद सस्पेंड कर दिया है। वहीं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने झूठी और आधारहीन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 50 से 60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाए गए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। इसमें उसके साथ लड़की का प्रेमी भी शामिल बताया जा रहा है। पंजाब की एडीजी गुरप्रीत देव ने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपी छात्रा ने युवक के साथ अपना एक वीडियो साझा किया है और उसका कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं है और फोन में भी किसी अन्य छात्रा का वीडियो नहीं मिला है।

Tags

Next Story