Chandigarh University Case: MMS कांड में 12 आपत्तिजनक वीडियो रिकवर, एक और आरोपी की हुई पहचान

Chandigarh University Case: MMS कांड में 12 आपत्तिजनक वीडियो रिकवर, एक और आरोपी की हुई पहचान
X
पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में एक दर्जन क्लिप बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, सभी वीडियो महिला छात्रा की है, जिसको पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी हॉस्टल वीडियो लीक मामले (Chandigarh university hostel video leak case) में पुलिस की जांच चल रही है। इसी सिलसिले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मंगलवार को छात्रा के 12 वीडियो क्लिप रिकवर किए हैं और साथ ही एक और आरोपी की इस मामले में पहचान हो गई है।

पुलिस के मुताबिक, सभी 12 बरामद वीडियो आरोपी छात्रा के हैं, उसके वकील ने सोमवार को स्वीकार किया था कि Chandigarh university hostel video leak case ने दूसरी महिला छात्रा का वीडियो बनाया था। ये खुलासा यूनिवर्सिटी के बयान के दावे के बाद सामने आया, जिसमें कहा गया था कि एक ही वीडियो लीक हुआ है और ये वीडियो आरोपी छात्रा का है, जो उसने अपने बॉयफ्रेंड सन्नी मेहता को भेजा था।

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस पहले ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिस लड़की ने वीडियो बनाया था, शिमला के रहने वाले बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त को इस मामले में पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। तीनों आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब पुलिस ने एक और शख्स की पहचान की है, जिसका नाम मोहित है, जिसका संबंध इस वीडियो लीक मामले के साथ बताया जा रहा है।

बीते मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी छात्रा के व्हाट्सएप चैट को भी रिकवर किया। पुलिस के मुताबिक, छाभा एक मोहित नाम के लड़के से बात कर रही थी। जिसमें लड़की से अपने मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो डिलीट करने के लिए कहा था। इसके बाद आरोपी छात्रा ने जवाब दिया कि उसे नहाती हुई छात्रा का फोटो डिलीट करना पड़ा, जब उसे पता चला कि वह उसकी क्लिप बना रही है। छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल में करीब 60 लड़कियों के नहाने के वीडियो लीक हो गए। जिसके बाद से ही छात्र जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे।

Tags

Next Story