चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड पर बोले अरविंद केजरीवाल- 'हिम्मत रखें बेटियां', पंजाब महिला आयोग ने जल्द न्याय दिलाने का दिया भरोसा

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड पर बोले अरविंद केजरीवाल- हिम्मत रखें बेटियां, पंजाब महिला आयोग ने जल्द न्याय दिलाने का दिया भरोसा
X
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने होस्टल में रह रही दूसरी छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। मामला सामने आने के बाद छात्राओं ने जोरदार हंगामा किया है।

पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में पढने वाली एक छात्रा ने दूसरी कई छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाकर अपने एक मित्र को भेज दिये। जिन्हें छात्रा के मित्र ने इन्टरनेट पर वायरल कर दिया। इसका खुलासा होते ही बीती रात छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गईं। प्रदर्शन के दौरान आठ छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास भी किया। जिनमें ने एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया और आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब महिला आयोग की चेयरमैन भी कॉलेज पहुंच गईं है। इसको लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया है।

इसको लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।'

पंजाब महिला आयोग की चेयरमैन मनीषा गुलाटी भी यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंच गई हैं। उन्होंने मामले को काफी संवेदनशील बताया है और मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। गुलाटी ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। किसी भी लड़की की आत्महत्या जैसी कोई बात नहीं है। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्राओं की तबियत बिगड़ गई थी, उन्ही को अस्पताल ले जाया गया है। इसके पीछे कौन है और कितने लोग इसमें शामिल हैं, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मनीषा गुलाटी ने छात्राओं से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील भी की है।

पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब के मोहाली में स्तिथ एक बड़ी यूनिवर्सिटी है, जिसमें देशभर के हजारों स्टूडेंट्स पढने आते हैं। आरोपी छात्रा भी यहीं पढ़ती है और शिमला की रहने वाली है। छात्रा का मित्र जिसने ये वीडियो वायरल की थीं, वह भी शिमला का ही रहने वाला है।

Tags

Next Story