चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड पर बोले अरविंद केजरीवाल- 'हिम्मत रखें बेटियां', पंजाब महिला आयोग ने जल्द न्याय दिलाने का दिया भरोसा

पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में पढने वाली एक छात्रा ने दूसरी कई छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाकर अपने एक मित्र को भेज दिये। जिन्हें छात्रा के मित्र ने इन्टरनेट पर वायरल कर दिया। इसका खुलासा होते ही बीती रात छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गईं। प्रदर्शन के दौरान आठ छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास भी किया। जिनमें ने एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया और आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब महिला आयोग की चेयरमैन भी कॉलेज पहुंच गईं है। इसको लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया है।
Punjab | Chandigarh University (CU) students held a protest last night after alleged 'leaked objectionable videos' of women students went viral
— ANI (@ANI) September 18, 2022
Protesting students have alleged loss of life & injuries related to this incident. Police version awaited pic.twitter.com/px1O0SDYaF
इसको लेकर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।'
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2022
पंजाब महिला आयोग की चेयरमैन मनीषा गुलाटी भी यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंच गई हैं। उन्होंने मामले को काफी संवेदनशील बताया है और मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। गुलाटी ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। किसी भी लड़की की आत्महत्या जैसी कोई बात नहीं है। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्राओं की तबियत बिगड़ गई थी, उन्ही को अस्पताल ले जाया गया है। इसके पीछे कौन है और कितने लोग इसमें शामिल हैं, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मनीषा गुलाटी ने छात्राओं से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील भी की है।
Mohali | This is a serious matter, an investigation is underway. I am here to assure parents of all students that the accused won't be spared: Manisha Gulati, Chairperson, Punjab State Women Commission on Chandigarh University (CU) alleged 'leaked objectionable videos' row pic.twitter.com/ZBG5f3lZk8
— ANI (@ANI) September 18, 2022
पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब के मोहाली में स्तिथ एक बड़ी यूनिवर्सिटी है, जिसमें देशभर के हजारों स्टूडेंट्स पढने आते हैं। आरोपी छात्रा भी यहीं पढ़ती है और शिमला की रहने वाली है। छात्रा का मित्र जिसने ये वीडियो वायरल की थीं, वह भी शिमला का ही रहने वाला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS