Chandigarh University MMS Case: कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा, विरोध करने वाली छात्राओं को मिली धमकी

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के गर्ल्स हास्टल (Girls Hostel) में कई छात्राओं के एमएमस वीडियो बनाने के बाद गिरफ्तार तीन आरोपियों को कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं बीती रात आरोपी छात्रा के बाद उसके ब्वॉयफ्रेंड को भी शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो स्कैंडल मामले में अब विदेशी लिंक सामने आ रहा है। कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें कनाडा से धमकियां मिल रही है। छात्राओं से प्रदर्शन रोकने के लिए कहा है। ये कॉल विदेशी नंबर से आई है, जिसमें कथित तौर पर लड़कियों से प्रदर्शन रोकने के लिए कहा है और नहीं तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी है।
इसी बीच चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवार शाम को बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी की है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से ऐलान किया गया है कि यूनिवर्सिटी 19 से 24 सितंबर तक बंद रहेगी। जब तक की मामला पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो जाता है। कई छात्राओं को यूनिवर्सिसी से बाहर निकलते हुए देखा गया। छात्रों ने कहा कि प्रशासन ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इसलिए हम अपने घर जा रहे हैं।
वहीं छात्रों ने कहा है कि हमें हॉस्टल छोड़ने के लिए नहीं कहा गया है। हम इस मामले में एक्शन तक प्रदर्शन जारी रखेंगे। हम आज बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसी बीच इस मामले को तीन महिला सदस्य एसआईटी टीम का गठन राज्य सरकार की ओर से किया गया है। सीएम भगवंत मान के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया है। इस मामले में टीम की जांच शुरू हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS