Covid-19 Vaccination: देशभर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन अभियान, तस्वीरों के माध्यम से समझे क्या है हाल

Covid-19 Vaccination: देशभर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन अभियान, तस्वीरों के माध्यम से समझे क्या है हाल
X
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को कोविड 19 के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है ओर यह भारत के सामर्थ्य को दर्शाता है। जिसके बाद देशभर के 3006 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू किया गया।

Covid 19 Vaccination: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को कोविड 19 के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है ओर यह भारत के सामर्थ्य को दर्शाता है। जिसके बाद देशभर के 3006 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद दिल्ली में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया।

इसके बाद ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में एम्स में एक सफाई कर्मचारी को कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया। दिल्ली एम्स में वैक्सीन लगवाने वाले पहले सफाई कर्मचारी मनीष कुमार ने कहा कि मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है। साथ ही देशभर से कोरोना वैक्सीन अभियान के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें देखे को मिली जो ये साबित करती है कि भारत में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकारण अभियान कितना उत्साह के साथ चल रहा है। आइये देखे कुछ ऐसी ही झलकियां:-


देशभर में कोरोना वैक्सीन अभियान के लिए कोरोना वैक्सीन को दिखाते हुये केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन।


कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू करने से पहले अस्पताल के स्टाफ उत्साह में दिखे।


दिल्ली में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया।


दिल्ली में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया से सफाई कर्मचारी मनीष कुमार ने लगवाई वैक्सीन।


दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अभियान के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अस्पतालों में जायजा देने पहुंचे।


कोरोना वैक्सीन देने से पहले इंजेक्शन तैयार करती नर्स।


कोरोना योद्धा को कोरोना वैक्सीन देते डॉक्टर की टीम।


कोरोना वैक्सीन लेने से पहले योद्धा फोटो खिंचवाते हुये।


कोरोना वैक्सीन देने से पहले सभी तैयारियों का जायजा लेते डॉक्टर की टीम।


कोरोना योद्धा को कोरोना वैक्सीन देते डॉक्टर की टीम।












Tags

Next Story