चेन्नई पुलिस ने DMK नेता आरएस भारती को किया गिरफ्तार

चेन्नई पुलिस आज द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के राज्यसभा सदस्य आरएस भारती को गिरफ्तार किया है। राज्यसभा सदस्य पर 14 फरवरी 2020 को अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के खिलाफ हेट स्पीच देने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएमके नेता आरएस भारती का खिलाफ हेट स्पीच देने के बाद मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के संबंध में चेन्नई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
The sole reason for his arrest was that he has been filing complaints against Chief Minister & other ministers for their corruption. We have filed an application & court has given interim bail: Shanmugasundaram, RS Bharathi's Advocate #TamilNadu https://t.co/pFVHQkOvNl pic.twitter.com/WWSEyFaFvm
— ANI (@ANI) May 23, 2020
आरएस भारती के अधिवक्ता शंमुगसुंदरम ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी का एकमात्र कारण यह था कि वे भ्रष्टाचार के लिए मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज करते रहे हैं। हमने एक अर्जी दाखिल की है और अदालत ने अंतरिम जमानत दी है।
द्रमुक संगठन सचिव ने लगाया ये आरोप
आरएस भारती के खिलाफ 1989 के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि डीएमके नेता के खिलाफ चेन्नई के दो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।
द्रमुक संगठन सचिव ने आरोप लगाया कि उन्हें अन्नाद्रमुक नीत सरकार में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने की कोशिश करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS