Chess World Cup Final: प्रज्ञानानंद बने बाजीगर, चेस वर्ल्ड कप हारकर भी जीत लिया लोगों का दिल

Chess World Cup Final 2023: चेस वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने भारत के रमेशबाबू प्रज्ञानानंदा (Praggnanandhaa) को टाईब्रेक के दोनों मुकाबलों में मात दे दी है। इसके साथ ही चेस वर्ल्ड कप 2023 का खिताब को अपने नाम कर लिया है। चेस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दोनों ही मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। इसके बाद परिणाम टाईब्रेक मुकाबले के जरिए निकाला गया, जिसमें नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को जीत हासिल हुई।
International Chess Federation (FIDE) tweets, "Praggnanandhaa is the runner-up of the 2023 FIDE World Cup! Congratulations to the 18-year-old Indian prodigy on an impressive tournament! On his way to the final, Praggnanandhaa beat, among others, world #2 Hikaru Nakamura and #3… pic.twitter.com/g9Ky5VUdA4
— ANI (@ANI) August 24, 2023
भारत के युवा प्रज्ञानानंदा दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लसन से पिछड़ गए। दोनों के बीच कार्लसन का 1.5 और प्रज्ञानानंदा का 0.5 अंतिम स्कोर रहा। हालांकि, मैच में 18 चाल के बाद क्वींस बदल गई, लेकिन इसका फायदा कार्लसन को मिला।
बता दें कि टाईब्रेकर मैच में दोनों पक्ष के खिलाड़ियों को 25-25 मिनट का समय मिलता है। इसके साथ ही प्रत्येक चाल के बाद खिलाड़ी के समय में 10 सेकंड जुड़ जाते हैं। वहीं, अगर चेस वर्ल्ड कप के फाइनल के शुरुआती 2 मुकाबलों की बात की जाए, तो पहला मैच 22 अगस्त को खेला गया। इसमें प्रज्ञानानंदा और कार्लसन के बीच 35 चाल के बाद मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
वहीं, दूसरा क्लासिकल मुकाबला प्रज्ञानंदा और मैग्नस कार्लसन के बीच 23 अगस्त को खेला गया। इस मैच में भी दोनों खिलाड़ियों ने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई और 30 चालों के बाद ये मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ।
मैग्नस कार्लसन पांच बार रहे वर्ल्ड चैंपियन
नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इस बार भी उन्होंने बादशाहत को बरकरार रखते हुए बाजी हारी है। हालांकि, इस बार उन्हें पहले ही पता चल चुका था कि उनकी बादशाहत को कड़ी टक्कर देने वाला बहुत पीछे नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS