RPF कांस्टेबल चेतन सिंह नौकरी से बर्खास्त, Jaipur-Mumbai Central Express में की थी चार लोगों की हत्या

Constable Chetan Singh Chaudhary dismissed from RPF: जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Jaipur-Mumbai Central Express) में एएसआई और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने वाले आरपीएफ (Railway Police Force) के कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी (33) को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांस्टेबल की बर्खास्तगी का आदेश 14 अगस्त को आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, मुंबई सेंट्रल की ओर से जारी किया गया था। यह फैसला कोर्ट की उस टिप्पणी के बाद आया है कि कैसे आरोपी चेतन सिंह ने अपने वरिष्ठ, एएसआई टीकाराम मीना और तीन अन्य यात्रियों की हत्या कर दी। फिलहाल चेतन सिंह जेल में बंद हैं। गुरुवार को आरपीएफ की एक अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई होगी। आरपीएफ चेतन सिंह को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग करेगी। कोर्ट के आदेश के बाद आरपीएम चेतन सिंह से पूछताछ कर सकेगी।
क्या है मामला
बता दें कि 31 जुलाई को आरपीएफ के जवान चेतन सिंह की किसी बात पर बहस हुई थी, जिसको लेकर उसने पहले कोच बी5 में अपने सीनियर एएसआई टीकाराम मीना (ASI Tikaram Meena) की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर उसने उसी कोच के एक अन्य साथी यात्री को निशाना बनाया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद भी चेतन नहीं रूका और उसने गोलीबारी जारी रखी। उसने ट्रेन की पैंट्री कार में जाकर एक अन्य यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह एस6 कोच की ओर बढ़ा और फिर एक यात्री को निशाना बनाकर उसकी हत्या कर दी। इन यात्रियों की पहचान पालघर के नालसोपोरा निवासी अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन (58), बिहार के मधुबनी के निवासी असगर अब्बास शेख (48) और सैयद एस. (43) के रूप में हुई थी। चेतन सिंह अभी बोरीवली कोर्ट के आदेश के बाद न्यायिक हिरासत में है।
ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल में बारिश के कहर से अब तक गई 71 लोगों जान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS