छठ महापर्व: बंगाल में अपने संसदीय क्षेत्र से गायब हुए शत्रुघ्न सिन्हा, BJP ने ताना मारा तो बचाव में आई TMC

आज से छठ महापर्व का आगाज हो गया है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति का पारा भी चढ़ गया है। बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol Lok Sabha seat) से कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (MP Shatrughan Sinha) के गुमशुदगी के पोस्टर जगह जगह लग गए हैं और इसी को लेकर बीजेपी (BJP) ने टीएमसी (TMC) पर निशाना साधा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आसनसोल लोकसभा सीट से कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। आसनसोल में लगे इन पोस्टरों में आवेदक की जगह आसनसोल की बिहारी जनता लिखा हुआ है। पोस्टर पर लिखा है कि माननीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, जिन्हें बिहारी बाबू के नाम से भी जाना जाता है। बिहारियों के महान त्योहार छठ पूजा के अवसर पर भी अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब हैं। अब भारतीय जनता पार्टी इस पोस्टर को लेकर टीएमसी को घेरा है।
सिन्हा पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने कहा कि जिन्हें बिहारीबाबू के नाम से भी जाना जाता है। छठ पूजा के दौरान अपने क्षेत्र में नहीं हैं। इसके जवाब में स्थानीय टीएमसी नेता शत्रुघ्न के बचाव में आ गए। पार्षद सलीम अंसारी ने इस घटना के पीछे बीजेपी का हाथ बताते हुए कहा कि ये सब बीजेपी का काम है। वह हर महीने आसनसोल आते हैं।
टीएमसी नेता ने कहा कि छठ पूजा से पहले शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल में रहेंगे। उन्होंने बताया कि शत्रुघ्न 29 अक्टूबर को जिले में आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सिन्हा सांसद बनने के बाद से हर महीने कम से कम दो बार आसनसोल जाते हैं। ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति करना दूसरी पार्टी के लिए सही नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS