बिहार समेत देश के कई घाटों पर उमड़ी छठव्रतियों की भीड़, डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

बिहार समेत देश के कई घाटों पर उमड़ी छठव्रतियों की भीड़, डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
X
बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली तक रविवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया।

नहाय खाय से शुरू हुए आस्था के महान पर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है। खरना पूजा के बाद कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को अष्टचलगामी यानी डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया। चार दिनों तक चलने वाला यह पावन पर्व कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समाप्त हो जाएगा।



बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली तक रविवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। पटना में जेपी सेतु गंगा घाट पर छठ पूजा का आयोजन हो रहा है। जहां पहले छठव्रतियों ने पूजा-अर्चना की और फिर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव छठ के मौके पर दीघा घाट पहुंचे और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।

तेजस्वी यादव ने छठ महापर्व के मौके पर सभी देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी हैं। 2 साल से कोविड के चलते लोग बड़े पैमाने पर छठ नहीं मना पाए। इस बार छठ के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी कई शहरों में छठ पूजा हो रही है। लखनऊ के गोमती घाट पर आयोजित छठ पूजा समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। सीएम योगी ने कहा कि त्योहार और इसका महत्व सामूहिकता का दर्शन है। हम सब प्रकृति के प्रति स्वच्छता और जन आस्था के प्रति इस समर्पित भावना के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दिल्ली के आईटीओ पर भी छठव्रतियों की भीड़ देखने को मिली जहां उन्होंने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की। अब कल उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

Tags

Next Story