छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी, दंतेवाड़ा में 28 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी, दंतेवाड़ा में 28 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
X
दंतेवाडा (Dantewada) के न्यू पुलिस शिविर (New Police Camp) में 28 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) के चिकपाल इलाके में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल यहां पुलिस शिविर (Police Camp) में 28 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। उनमें से एक के सिर पर दो लाख का इनाम था जबकि इनमें तीन के सिर के ऊपर एक लाख रूपए का इनाम था।


पुलिस के मुताबिक कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य एवं पेद्दारास एलओएस कमाण्डर हड़मा मण्डावी उर्फ हरिराम उर्फ मिड़कोम उर्फ राजू पिता बोटी राम मण्डावी उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया सूरनार निवासी ने चिकपाल कैम्प में सरेंडर किया था।

इसके बाद उसने स्थानीय गोंडी बोली के माध्यम से नक्सलियों के विकास विरोधी विचारधारा और नक्सलवाद से होने वाले नुकसान के बारे में अपने साथियों को जानकारी दी। इसके साथ ही ग्रामीणों को भी सरकार की योजनाओं को बताया। इसके बाद 27 और नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story