Chhattisgarh Naxal attack : अमित शाह ने शहीदों को किया नमन, बोले- शांति के दुश्मनों से लड़ाई जारी रहेगी

Chhattisgarh Naxal attack : अमित शाह ने शहीदों को किया नमन, बोले- शांति के दुश्मनों से लड़ाई जारी रहेगी
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहादत देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने कहा कि देश शहीदों का बलिदान हमेशा याद रखेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद पांच जवानों की शहादत को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। खबर आ रही है कि शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करके पूरी स्थिति का जायजा लिया और सीआरपीएफ के महानिदेशक को राज्य में जाने का निर्देश दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, ''मैं छतीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। दुआ करता हूं कि घायल जल्दी ठीक हों।'

शाह से पहले पीएम मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए शहीद जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में माओवादियों के हमले में शहीद हुए जवानों के साथ हैं। शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बता दें कि शनिवार को हुए इस हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं, जबकि 15 जवान अभी भी लापता बताए गए हैं। 20 से ज्यादा जवान घायल हैं।

Tags

Next Story