Chhattisgarh Naxal attack : अमित शाह ने शहीदों को किया नमन, बोले- शांति के दुश्मनों से लड़ाई जारी रहेगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद पांच जवानों की शहादत को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। खबर आ रही है कि शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करके पूरी स्थिति का जायजा लिया और सीआरपीएफ के महानिदेशक को राज्य में जाने का निर्देश दिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, ''मैं छतीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। दुआ करता हूं कि घायल जल्दी ठीक हों।'
Union Home Minister Amit Shah speaks to the Chhattisgarh CM regarding the Naxal attack on security forces at Sukma-Bijapur border yesterday. CRPF director general has been asked by the Home Minister to go to the state to take stock of the situation: Sources https://t.co/pEfUhiqjrS
— ANI (@ANI) April 4, 2021
शाह से पहले पीएम मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए शहीद जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में माओवादियों के हमले में शहीद हुए जवानों के साथ हैं। शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बता दें कि शनिवार को हुए इस हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं, जबकि 15 जवान अभी भी लापता बताए गए हैं। 20 से ज्यादा जवान घायल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS