Raipur Lockdown : रायपुर में लॉकडाउन के बाद साप्ताहिक बाजार बंद कवर्धा में, धारा-144 भी, कलेक्टर साहब ने दिया ऑर्डर

Raipur Lockdown : रायपुर में लॉकडाउन के बाद साप्ताहिक बाजार बंद कवर्धा में, धारा-144 भी, कलेक्टर साहब ने दिया ऑर्डर
X
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सर्वाधिक मरीज मिलने के बाद शुक्रवार से लॉकडाउन लगने जा रहा है। जबकि कवर्धा के कलेक्टर ने भी कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आदेश जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सर्वाधिक मरीज मिलने के बाद शुक्रवार से लॉकडाउन लगने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में बैठक ली है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखने के बाद फैसला लिया गया। जबकि कवर्धा के कलेक्टर ने भी कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आदेश जारी कर दिया है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कवर्धा जिले के जिला कलेक्टर रमेश शर्मा ने कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते ही जिले भर में साप्ताहिक बाजार और हाट बाजारों को बंद करने का आदेश दे दिया है। बैठक में आंशिक प्रतिबंधों को लेकर समीक्षा की गई और फिर आदेश जारी कर दिया गया। आदेश जारी करते वक्त कहा कि सरकार ने पहले गाइडलाइन जारी कर छूट दी थी। लेकिन अब जिले में मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते पाबंदियां लगाई जा रही हैं। कबीरधाम जिले में धारा 144 भी लागू कर दी है। सभी को कड़ाई से नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।



छत्तीसगढ़ में पिछसे 24 घंटों के दौरान 9,921 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 53 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्ग में 1,500 मामले सामने आए हैं। 1552 मरीजों ने कोरोना जैसी बीमारी को मात दे दी। एक्टिव मरीजों की संख्या 52,445 पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने भी छत्तीसढ़ में बढ़ते मामलों को देखते हुए चिंता जाहिर की थी।

Tags

Next Story