छत्तीसगढ़: नारायणपुर में हुए नक्सली हमले के दौरान ITBP के दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों का आंतक दिखने को मिला है। नारायणपुर में नक्सली हमले के दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 2 जवान शहीद हो गए। नक्सली हमले के दौरान राइफल, बुलेट प्रूफ जैकेट और वायरलेस सेट लूट लिया। इसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले।
मीडिया रिपोर्ट, नारायणपुर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे आईटीबीपी के जवानों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट छीन लिया। यहां घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं।
इस घटना के मामले पर बस्तर के आईजी ने बयान देते हुए कहा कि नारायणपुर जनपद में आइटीबीपी कैंप के पास नक्सली हमला किया गया। हमले में दो जवान शहीद हो गए। मौके से राइफल, बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट के फरार हो गए हैं।
आगे बताया कि घटना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया। इन तीनों के नाम लाठी करटाम, हूंगा करटाम और आयता माडवी बताया जा रहा है। इससे पहले बीते महीने में सुकमा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक माओवादी मारा गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS