गैंगस्टर छोटा राजन 38 साल पुराने 2 पुलिसकर्मियों की हत्या के प्रयास के मामले में बरी, जानें पूरा मामला

मुंबई (Mumbai) की एक विशेष अदालत ने 38 साल पुराने हत्या (Murder) के प्रयास के मामले में राजेंद्र सदाशिव निकलजे उर्फ छोटा राजन (Chhota Rajan) को बरी कर दिया है। यह गैंगस्टर छोटा राजन (Gangster Chhota Rajan) के खिलाफ सबसे पुराने मामलों में से एक है। इस मामले में उस पर दो पुलिसकर्मियों (Policemen) पर हमला करने का आरोप था।
इस साल की शुरुआत में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस पर एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि पिछले कुछ वर्षों में इस मामले के मुख्य गवाहों का निधन हो गया था। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लेख खो गए थे, जिसमें छोटा राजन के द्वारा 1983 में इस्तेमाल किए गए हथियार भी शामिल थे। हालांकि, विशेष सीबीआई अदालत ने क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया था और कहा था कि छोटा राजन के खिलाफ उपलब्ध सामग्री मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त है।
बता दें कि साल 2015 में अक्टूबर के महीने में इंडोनेशिया से वापस भेजे जाने के बाद छोटा राजन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। छोटे राजन करीब 70 मामलों में मुकदमे का सामना कर रहा है। राजन 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS