Rajasthan Election: जयपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- सभी वोटर मतदान जरूर करें

Rajasthan Election: जयपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- सभी वोटर मतदान जरूर करें
X
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज जयपुर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाई हैं।

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही महीने बाकी है। इसको लेकर रविवार को यानी कि आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग शांतिपूर्ण माहौल में निषपक्ष, स्वतंत्र और प्रलोभन मुक्त चुनाव मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्थान के मतदाताओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने जरूर आएं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, महिलाओं और नए मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 2 दिनों में हमने सभी राजनीतिक पार्टीयों के साथ बैठक की। हमने डीएम, एसपी, आईजी, डीआईजी, कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। बता दें कि इससे पहले जयपुर में मतदाता जागरुकता अभियान शुरु किया गया। इस रैली को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इससे पहले की थी बैठक

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बीते दिन राजस्थान में एक कार्यक्रम था। इस दौरान उन्होंने राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी औऱ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की थी। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया। राजीव कुमार ने राजस्थान के मतदाताओं से अपील की ज्यादा से ज्यादा मतदाता विधानसभा चुनाव में अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतदान नागरिकों का अधिकार है और लोकतंत्र का आधार है। सभी मतदाता को लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

रैली के माध्यम मतदाताओं से की अपील

बता दें कि इस रैली के माध्यम से मतदाने के महत्व के बारे में लोगों को बताया गया। 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने और मतदान करने की अपील की गई। इसके साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा लोगों मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान लोग 'वोट देना हमारा अधिकार है, वोट देकर हम मजबूत देश बनाएंगे', 'भारत माता की जय' जैसे नारे लगा रहे थे। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन निर्वाचन आयोग चुनाव कराने को लेकर पूरी तैयारी में जुट गया है।

ये भी पढे:- Ramnath Kovind Birthdy: आज है पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी बधाई

Tags

Next Story