CAA: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएए-एनआरसी का उठाया मुद्दा, कहा कोई जानकारी केन्द्र सरकार को मत दो

CAA: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएए-एनआरसी का उठाया मुद्दा, कहा कोई जानकारी केन्द्र सरकार को मत दो
X
CAA: ममता बनर्जी ने कहा कि असम में एनआरसी के कारण सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पश्चिम बंगाल में एनआरसी के डर से अभी तक 31 या 32 लोगों की मौत हुई है।

CAA : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में अपनी एक रैली के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर सीएए-एनआरसी और एनपीआर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कोई डॉक्यूमेंट्स मत दिखाओ। अगर वो आधार कार्ड सब्मिट करने के लिए कहते हैं या परिवार की डिटेल्स मांगते हैं तो वो भी तब तक मत दो जब तक मैं न कहूं।

ममता बनर्जी ने कहा कि असम में एनआरसी के कारण सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पश्चिम बंगाल में एनआरसी के डर से अभी तक 31 या 32 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया है। इसके अलावा राज्य विधानसभा ने पिछले साल 6 सितंबर को एनआरसी के खिलाफ भी रिजोल्यूशन पास किया था।

क्या है एनपीआर

एनपीआर देश के सामान्य नागरिकों की एक सूची है जो लोकल क्षेत्र में पिछले छह महीने या उससे अधिक समय से देश में रहता है या जो अगले छह महीने या उससे अधिक समय तक किसी क्षेत्र में रहना चाहता है। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के लिए डेटा पहली बार 2010 में यूपीए सरकार द्वारा जमा किया गया था और यह हर 10 साल में जमा किया जाएगा। एनपीआर हर गांव, उप-जिला और जिला के निवासियों के डाटा को जमा करके तैयार किया जाएगा।

क्या है सीएए

नागरिकता संसोधन अधिनियम (सीएए) 12 दिसंबर 2019 को देश भर में लागू किया गया। इस कानून के दायरे में तीन देश पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश आते हैं। ये कानून उन गैर-मुस्लिम लोगों पर लागू होता है जो इन तीन देशों में प्रतारित हुए हैं, और वहां से भाग कर आए हैं।

Tags

Next Story