Lockdown In Maharashtra: महाराष्ट्र में जल्द लग सकता है 3 सप्ताह का 'संपूर्ण लॉकडाउन', सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया इशारा

Lockdown In Maharashtra: महाराष्ट्र में जल्द लग सकता है 3 सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया इशारा
X
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक में साफ संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।

महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कोरोना के हालातों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक की। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक में साफ संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। क्योंकि लगातार कोरोना के चलते स्थिति और खराब हो रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बैठक में संकेत देते हुए कहा है कि हमें एक बार फिर से कोरोना की चेन को तोड़ना होगा। इसके लिए हमारे पास एक ही विकल्प है, वह है लॉकडाउन। साफ कहा कि संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी है।

जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए। हर दिन महाराष्ट्र में 55 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने संकेत देते हुए कहा कि दो से तीन सप्‍ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। अगर ऐसे ही हालात खराब होते रहे तो जल्द ही फैसला कर संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाएगा।

फिलहाल, महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन जारी है। आज वीकेंड लॉकडाउन का पहला दिन है। इस दौरान महाराष्ट्र और मुंबई में सड़के सुनसान दिखीं। सरकार ने 30 अप्रैल तक वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां लगा रखी हैं। वहीं मुंबई से पलायन का दौर फिर से शुरू हो चुका है। इन पाबंदियों के बीच सभी आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।

Tags

Next Story