Dwarka Expressway: मुख्य सचिव पर बेटे को फायदा पहुंचाने का आरोप, आतिशी ने CM को सौंपी 650 पन्नों की रिपोर्ट

Dwarka Expressway: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में प्रारंभिक जांच के बाद प्रदेश सरकार में सतर्कता मंत्री आतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को आज 650 पन्नों की रिपोर्ट सौंप दी है। आतिशी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण में कुछ अनियमितताओं को शुरुआती जांच में पाया है। इसमें कहा गया कि दिल्ली के सीएस नरेश कुमार ने अपने बेटे से जुड़ी कंपनी को 850 करोड़ का मुनाफा दिया है। वहीं, सीएम को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सियासत भी गरमा गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य सचिव के बेटे की कंपनी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के पास साल 2015 में ये जमीन कुल 75 लाख रुपये में ली थी। अब उस जमीन का अधिग्रहण महंगे दाम पर हुआ है। इसमें सचिव के बेटे को नाजायज तरीके से फायदा पहुंचा। इस रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ सेक्रेटरी ने बेटे की कई दूसरी कंपनियों को भी सरकारी ठेके दिए हैं। इन सब की गहनता से जांच की जाएगी।
रिपोर्ट में मुख्य सचिव नरेश कुमार सहित दिल्ली के सतर्कता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घोटाले के पैमाने को 312 करोड़ रुपये से कम आंकने की साजिश का भी खुलासा किया गया है, जबकि वास्तविक मुआवजा 850 करोड़ रुपये के आसपास है।
As per AAP sources, Delhi Vigilance Minister Atishi has submitted a 650-page preliminary report to the Delhi Chief Minister in a corruption case linked to Chief Secretary Naresh Kumar. Investigation claims to have found that the Chief Secretary provided illegal benefits of Rs 850…
— ANI (@ANI) November 14, 2023
मुख्य सचिव के बचाव में उतरे सीनियर आईएएस अधिकारी
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली सरकार के डिविजनल कमिश्नर अश्विनी कुमार ने मुख्य सचिव नरेश कुमार पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और इसे गंदी राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों का उनकी छवि को खराब करने का है। यह आरोप इसलिए भी लगाए जा रहे हैं, क्योंकि वे भ्रष्टाचार के मामले में एक्शन ले रहे हैं।
अश्विनी कुमार ने आगे कहा कि मुख्य सचिव को कार्यकाल विस्तार देने की चर्चा है। इस मुद्दे को लेकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। भूमि मालिकों और मुख्य सचिव के बीच में कोई भी संबंध नहीं है। उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार और अपमानजनक हैं। साथ ही, उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या मुख्य सचिव के खिलाफ उनके पास कोई सबूत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS