क्या भारत में भी चीन का वेरिएंट मचाएगा तबाही? जानें नई लहर को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ

क्या भारत में भी चीन का वेरिएंट मचाएगा तबाही? जानें नई लहर को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ
X
चीन में कहर बरपा रहा ऑमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BF.7 अब पूरी दुनिया में फैल गया हैं। इसने भारत में भी दस्तक दें दी हैं। जिसके बाद देश में चौथी लहर आने की संभावना जताई जा रही हैं।

चीन में कोरोना महामारी का आतंक लगातार जारी हैं। यहां रोजाना लाखों की संख्या में कोरोना (Coronavirus) के नए मामले सामने आ रहे हैं। चीन की ऐसी हालात को देखकर दूसरे देशों की भी चिंता बढ़ गई है। चीन में कहर बरपा रहा ऑमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BF.7 अब पूरी दुनिया में फैल गया हैं। इसने भारत में भी दस्तक दें दी हैं। जिसके बाद देश में चौथी लहर आने की संभावना जताई जा रही हैं।

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि Omicron का सब वेरियंट bf.7 के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच विशेषज्ञों ने कोरोना की चौथी लहर को बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में भारत में कोरोना के कारण स्थिति बदल सकती है। वायरस शेष आबादी को संक्रमित कर सकता है क्योंकि समय के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है। जिससे मामले बढ़ने का खतरा तो है लेकिन इतना नहीं। मामले बढ़े भी तो कोविड के ग्राफ में मामूली बढ़ोतरी होगी। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।

भारत में 98 फीसदी लोगों में कोविड के खिलाफ दोगुनी रोग प्रतिरोधक क्षमता, प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता और टीके से विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 157 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,77,459 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,421 रह गई है। वहीं मरीज के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी है. दैनिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत है।

Tags

Next Story