लद्दाख के बाद अब उत्तराखंड LAC से चीन की घुसपैठ, 100 से ज्यादा सैनिकों ने किया था बॉर्डर पार

लद्दाख के बाद अब उत्तराखंड LAC से चीन की घुसपैठ, 100 से ज्यादा सैनिकों ने किया था बॉर्डर पार
X
लद्दाख (Ladakh) के बाद अब उत्तराखंड (Uttarakhand) लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) सीमा से भारत में घुसपैठ की गई थी। इसका खुलासा अब हुआ है कि कम से कम पिछले महीने चीन के 100 से ज्यादा सैनिक भारत में बॉर्डर पार करके घुसे थे।

हमारा पड़ोसी देश चीन लगातार अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लद्दाख (Ladakh) के बाद अब उत्तराखंड (Uttarakhand) लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) सीमा से भारत में घुसपैठ की गई थी। इसका खुलासा अब हुआ है कि कम से कम पिछले महीने चीन के 100 से ज्यादा सैनिक भारत में बॉर्डर पार करके घुसे थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने उत्तराखंड के बाराहोती बॉर्डर पर सीमा उल्लंघन किया गया है। बीती 30 अगस्त को चीनी सैनिकों ने ये घुसपैठ की थी। 100 सैनिक भारत की सीमा में घुसे ही नहीं बल्कि 3 घंटे तक वहां रुके भी। उसके बाद वापस लौट गए। ताजा मामला बाराहोटी सेक्टर से लगी सीमा से है।, जहां पिछले महीने 100 चीनी सैनिकों ने एलएसी) पार की थी। यह जानकारी अब सामने निकल कर आई है।

मिली जानकारी के मुताबित, 30 अगस्त को चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की थी और वहां कम से कम तीन घंटे रुकने के बाद वापस लौट आए थे। इसका जवाब देते हुए भारतीय जवानों ने भी गश्त शुरू कर दी थी। हालांकि, घुसपैठ को लेकर चीनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। घोड़े पर सवार चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया और लौटने से पहले एक पुल में तोड़फोड़ चले गए। आपको मालूम हो किबाराहोती वही इलाका है जहां से 1962 के युद्ध से पहले चीन ने घुसपैठ की थी।

Tags

Next Story