चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंपा: किरेन रिजिजू

चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंपा: किरेन रिजिजू
X
किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चीनी पीएलए ने आज अरुणाचल प्रदेश के वाचा-दमाई इंटरेक्शन पॉइंट पर अरुणाचल प्रदेश के मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया।

चीनी पीएलए (Chinese PLA) ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन (Miram Taron ) को आज अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh,) के वाचा दमाई में भारतीय सेना को सौंप दिया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है।

किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चीनी पीएलए ने आज अरुणाचल प्रदेश के वाचा-दमाई इंटरेक्शन पॉइंट पर अरुणाचल प्रदेश के मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया। मैं पीएलए के साथ मामले को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाने और हमारे युवा लड़के को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए हमारी गर्वित भारतीय सेना को धन्यवाद देता हूं। लेकिन इससे पहले चिकित्सा परीक्षण सहित उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 24 जनवरी को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सेना को बताया था कि उसे एक लापता लड़का मिला है, जोकि अरुणाचल प्रदेश का है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि पीएलए ने यह नहीं बताया कि उसके सैनिकों को यह लड़का कहां मिला है। लेकिन यह माना जा रहा है कि 17 वर्षीय मीराम तारौन ही है।

गौरतलब है कि इस महीने 18 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास से चीनी सैनिकों ने कथित तौर पर मिराम तारोन को अगवा कर लिया था। लड़के के पिता ओपांग टैरोन ने कहा था कि मिराम तारोन को घर लाने पर पूरे गांव (ज़िदो) द्वारा उसका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटे के लापता होने से उनकी पत्नी सदमे में चली गई थी।

मिराम तारौन पिता ने बताया था कि यह घटना तब हुई थी जब मीराम तारोन और उसका दोस्त जॉनी येइंग औषधीय (जड़ी-बूटियों) को खोदने और इकट्ठा करने के लिए एलएसी के पास एक जंगल में गए थे। तभी चीनी सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया था। 19 जनवरी को जॉनी ने स्थानीय अधिकारियों को बताया था कि वह चीनी सैनिकों के चंगुल से भागने में कामयाब हो गया।

लेकिन मिराम को चीनी सैनिकों ने पकड़ लिया। मिराम तारोन और जॉनी येइंग उसी गांव के रहने वाले हैं, जहां से करीब 35 किलोमीटर दूर पूर्व का कथित तौर पर अपहरण किया गया था। अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तपीर गाओ ने 19 जनवरी को अपर सियांग किशोर के अपहरण के बारे में ट्वीट किया था और उसकी सुरक्षित वापसी की मांग की थी।

Tags

Next Story