भारत-चीन संबंध: शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद का दिया प्रस्ताव

भारत-चीन संबंध: शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद का दिया प्रस्ताव
X
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिख मदद की पेशकश की है।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों के बीच दुनिया का हर देश मदद के लिए आगे आ रहा है। अब हमारे पड़ोसी देश चीन (China) ने भी मदद का प्रस्ताव भेजा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने पीएम मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिख मदद की पेशकश की है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद का प्रस्ताव दिया है। भारत में रह रहे चीन के राजदूत सुन वेईदोंग ने ट्वीट कर जानकारी दी।



ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने महामारी से लड़ने के लिए चीन-भारत के साथ सहयोग देने के लिए तैयार है। हर संभव सहायता देने के लिए हम तैयार हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय ने दूसरी लहर को संभालने में भारत को अपना समर्थन देने के लिए पहले ही कह दिया था। मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने 22 अप्रैल को कहा था कि चीन आवश्यक सहायता और मदद देने के लिए तैयार है।

Tags

Next Story