लद्दाख में फिर भारत-चीन के बीच माहौल गर्म, अब चीनी सैनिकों के LAC पर भारतीय चरवाहों को रोकने का मामला

लद्दाख में फिर भारत-चीन के बीच माहौल गर्म, अब चीनी सैनिकों के LAC पर भारतीय चरवाहों को रोकने का मामला
X
ताजा मामला डेमचोक (Demchok) से सामने आया है। जहां पर एलएसी के पास डेमचोक इलाके में चीनी सैनिकों में भारतीय चरवाहों को रोका है।

भारत और चीन (India China) के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर माहौल हमेशा ही गर्म बना रहता है। ताजा मामला डेमचोक (Demchok) से सामने आया है। जहां पर एलएसी के पास डेमचोक इलाके में चीनी सैनिकों में भारतीय चरवाहों को रोका है। बीती 21 अगस्त का यह मामला बताया जा रहा है।

इससे एक दिन पहले भारत ने भी चीन की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि वो भी अब वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक गांव बसाने की योजना बना रहा है। अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में सीमा पर चीनी सेना की निर्माण गतिविधियों को स्थानीय लोगों ने अपने फोन से कैद कर लिया है।

निर्माण गतिविधियों का यह वीडियो 11 अगस्त को रिकॉर्ड किया गया था। यहां के हाडिगारा-डेल्टा 6 पर भारी मशीनें काम करती हुई दिखी हैं। चागलम को लेकर कहा गया कि यहां किसी भी आम शख्स को पहुंचने में करीब 4 दिन लगते हैं। चागलम भारत-चीन के बीच एलएसी के पास भारत की अंतिम प्रशासनिक चौकी है।

इसके अलावा चीन भारत की एक और बात से चिढ़ा बैठा है। चीन से लगी सीमा से महज 100 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के औली में अक्टूबर में होने वाले भारत-अमेरिका मिलिट्री ड्रिल की खबरों पर आपत्ति जताई है। चीन ने कहा कि ऐसा करना सीमा विवाद के द्विपक्षीय मामले में दखल देने जैसा है। अगर एलएसी पर किसी तरह का सैन्य अभ्यास किया जाता है तो भारत और बीजिंग के बीच हुए समझौते का उल्लंघन होगा। चीन ने साफ तौर पर इस सैन्य अभ्यास को ना करने के लिए भारत से कहा है।

Tags

Next Story