Indian Navy की चीनी जहाज-सबमरीन पर पैनी नजर, वार ड्रिल के लिए Pakistan की तरफ बढ़ रहीं

Indian Navy की चीनी जहाज-सबमरीन पर पैनी नजर, वार ड्रिल के लिए Pakistan की तरफ बढ़ रहीं
X
Indian Navy: चीनी सबमरीन और जहाज पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे भारतीय नौसेना को उनकी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखनी पड़ रही है। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...

Indian Navy: इजराइल और हमास के बीच युद्ध लगभग 20 दिन से जारी है। इसी बीच, चीन भी हिंद महासागर में अपनी नौसेनिक गतिविधियों को बढ़ा रहा है। चीनी पनडुब्बियां और जहाज युद्धाभ्यास के लिए पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहे हैं और पी-8 आई निगरानी विमानों और एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन सहित भारतीय नौसेना इन सभी पर बारीकी से नजर बनाए हुए है ताकि इनकी किसी भी हरकत पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

पाकिस्तान के साथ युद्धाभ्यास में शामिल होने की संभावना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन चीनी जहाज और सबमरीन फारस की खाड़ी क्षेत्र में हैं और समुद्री अभ्यास के लिए पाकिस्तानी नौसेना के इसमें शामिल होने की संभावना है। तीनों जहाज मई 2023 से 44वीं एंटी-पाइरेसी एस्कॉर्ट फोर्स का हिस्सा थे और अब उन्होंने अदन की खाड़ी में 45वीं एपीईएफ को एंटी-पाइरेसी भूमिका की जिम्मेदारी सौंप दी है। 45वें APEF ने अक्टूबर में IOR में हिंद महासागर क्षेत्र में प्रवेश किया और तब से वहीं है।

खुफिया एजेंसियां अलर्ट

खुफिया एजेंसियों को शक है कि चीनी और पाकिस्तानी जहाज फारस की खाड़ी के उन क्षेत्रों की तरफ जा सकते हैं, जहां से वे उस क्षेत्र में इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद अमेरिकी तैनाती की निगरानी कर सकते हैं। चीनी जहाजों में एक पनडुब्बी सपोर्ट वेसल चांग दाओ (ASR 847) भी शामिल हो गई हैं। इंडियन नेवी की तरफ से इन सभी की बारीकी से निगरानी की जा रही है। भारतीय नौसेना को मलक्का जलडमरूमध्य के आसपास के क्षेत्रों में तैनात किया गया है।

बता दें कि भारतीय नौसेना की फारस की खाड़ी के साथ-साथ अदन की खाड़ी में भी बड़ी उपस्थिति है और यह क्षेत्र में विरोधियों की किसी भी गतिविधि के खिलाफ अपनी निगरानी रखती है। निगरानी रखने के लिए ड्रोन, जहाज और पनडुब्बी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

Tags

Next Story