Chinese Visa Scam: कार्ति चिदंबरम बोले- मेरे साथ टेस्ट क्रिकेट खेल रही सीबीआई, कांग्रेस नेता से लगातार तीसरे दिन की गई पूछताछ

Chinese Visa Scam: कार्ति चिदंबरम बोले- मेरे साथ टेस्ट क्रिकेट खेल रही सीबीआई, कांग्रेस नेता से लगातार तीसरे दिन की गई पूछताछ
X
कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने सीबीआई के द्वारा उनसे की जारी पूछताछ की तुलना टेस्ट क्रिकेट खेल से की।

कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम (Karti Chidambaram) आज चीनी वीजा घोटाले (Chinese Visa scam) के संबंध में अपने बयान दर्ज करने के लिए लगातार तीसरे दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI- सीबीआई) के सामने पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। कार्ति चिदंबरम ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को उनके गोपनीय संसदीय कागजात जब्त करने के लिए सीबीआई के खिलाफ पत्र लिखा था और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने सीबीआई के द्वारा उनसे की जारी पूछताछ की तुलना टेस्ट क्रिकेट खेल से की। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर कटाक्ष करते हुए बार-बार की जा रही पूछताछ को उत्पीड़न और राजनीतिक प्रतिशोध की रणनीति करार दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीबीआई ने गुरुवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति से करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। अगले दिन यानी शुक्रवार को भी उनसे सीबीआई ने करीब छह घंटे पूछताछ की। आज फिर सीबीआई ने उनसे पूछताछ की है। बता दें कि कार्ति पी चिदंबरम के सहयोगी और उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट एस भास्कररमन वर्तमान में सीबीआई की हिरासत में हैं। सीबीआई ने अदालत से कहा था कि वह दोनों आरोपियों का सामना करना चाहती है।

गौरतलब है कि सीबीआई कार्ति से 11 साल पुराने मामले में पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने एफआईआर में कहा गया है कि रिश्वत लेकर 263 चीनी कामगारों के लिए परियोजना वीजा जारी किया गया था। सीबीआई ने कार्ति और अन्य के खिलाफ वेदांता ग्रुप की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा उन्हें और उनके करीबी एस भास्कररमन को कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत दिए जाने के मामले में 14 मई को एफआरदर्ज प्राथमिकी दर्ज की थी।

Tags

Next Story