चिराग पासवान का भाजपा से सवाल, एलजेपी वोट कटवा पार्टी है तो 2014 से क्यों रखे हैं साथ

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार चुनाव में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान छिड़ गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की घेरा है। चिराग पासवान ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरन कहा कि यदि हम वोट कटवा हैं तो भाजपा ने साल 2014 से क्यों साथ रखा है? उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश के दबाव में भाजपा ऐसे बयान दे रही है। उसे अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। चिराग पासवान ने साफ शब्दों में कहा, यदि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो एनडीए में नहीं रहूंगा।
चिराग पासवान का कहना है ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पिता राम विलास पासवान को बहुत सम्मान दिया है। मैं प्रधानमंत्री के साथ हूं और उनका बहुत सम्मान भी करता हूं। चुनाव होली की तरह है। इसमें कई रंग दिखते हैं। होली की तरह चुनाव के बाद भी लोग नहा-धोकर तैयार हो जाते हैं। चिराग पासवान ने आगे कहा कि राज्य की 143 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय फैसला मेरा है। हम जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे। कुछ बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के इशारे पर बयान दे रहे हैं, लेकिन बिहार में भाजपा और एलजेपी की सरकार बनेगी।
प्रकाश जावड़ेकर ने दिया था ये बयान
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि एलजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगी। एलजेपी चुनावों में सिर्फ एक वोट कटवा पार्टी बनकर रह जाएगी। बिहार में केवल चार पार्टियां (बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी) ही साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।
जावड़ेकर ने यह भी कहा था चिराग पासवान ने राज्य में अलग रास्ता चुना है। पासवान लोगों को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी कोई B या C टीम नहीं है। बिहार चुनाव में एनडीए को तीन-चौथाई बहुमत मिलेगा। वहीं एलजेपी वोटकटवा पार्टी के रूप में सामने आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS