सीआईडी पर नियंत्रण को लेकर भाजपा का बड़ा बयान, दोनों नेताओं के बीच सुलझा विवाद

सीआईडी पर नियंत्रण को लेकर भाजपा का बड़ा बयान, दोनों नेताओं के बीच सुलझा विवाद
X
हरियाणा में सीआईडी के नियंत्रण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि ये मामला सुलझ गया है।

हरियाणा में सीआईडी के नियंत्रण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि ये मामला सुलझ गया है। पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच मतभेद सुलझ गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा महासचिव अनिल जैन ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के मुखिया होने के नाते जो विभाग अपने पास रखना चाहें रख सकते हैं।

आगे कहा कि विज ने अपने पास गृह विभाग होने के आधार पर सीआईडी का नियंत्रण मांगा था। लेकिन अब मुद्दो सुलझ गया है। इसको लेकर खट्टर ने कहा था कि राज्य में सीआईडी का नियंत्रण सीएम के पास ही होता है।

इस बार चुनाव जीतने के बाद गृह मंत्री बनते ही दोनों नेताओं के बीच इसको लेकर विवाद बढ़ गया था। इससे पहले साल 2014 से 2019 तक गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास था। क्योंकि केंद्र खट्टर के समर्थन में खड़ा है।

Tags

Next Story