CII Meeting: पीएम मोदी बोले- आज हर भारतीय भारत में बने प्रोडक्ट्स को अपनाना चाहता है

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की वार्षिक बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में उद्योगों का अहम योगदान है। उद्योगों और उनके संगठनों के प्रयासों से अर्थव्यवस्था फिर से गति पकड़ रही है। आज देश में एक ऐसी सरकार है, जो देशहित में सबसे बड़ा जोखिम उठाने को तैयार है।
सीआईआई की बैठक से जुड़ी अहम बातें
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जीएसटी इतने सालों से इसलिए अटका हुआ था। क्योंकि पिछली सरकार के लोग राजनीतिक जोखिम उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए थे। हमने न केवल जीएसटी लागू किया, बल्कि आज हम रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह देख रहे हैं। सीआईआई की यह बैठक इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के माहौल में आजादी के अमृत महोत्सव के बीच हो रही है।
पीएम बोले- उद्योगों ने आगे बढ़कर हर संभव योगदान दिया
भाषण की शुरुआत में पीएम ने कहा कि यह एक बड़ा अवसर है, नए संकल्पों के लिए और भारतीय उद्योग के नए लक्ष्यों के लिए। आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता की बड़ी जिम्मेदारी भारतीय उद्योगों पर है। पीएम ने कहा कि कोरोना के वक्त में मास्क, पीपीई किट, वेंटिलेटर से लेकर टीकाकरण तक देश को जिस चीज की जरूरत थी।
आगे कहा कि उद्योगों ने आगे बढ़कर हर संभव योगदान दिया। एक समय था जब हम सोचते थे कि जो विदेशी है वह बेहतर है। इस मनोविज्ञान का क्या परिणाम हुआ। आप जैसे उद्योग के दिग्गज अच्छी तरह से समझते हैं। यहां तक कि हमारे अपने ब्रांड भी, जिन्हें हमने वर्षों की मेहनत के बाद बनाया था। उनका प्रचार विदेशी नामों से ही किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS