CISCE Board Exams 2021: CBSE के बाद सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं कर दी स्थगित, इस महीने में होगा नई तारीखों का ऐलान

CISCE Board Exams 2021: CBSE के बाद सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं कर दी स्थगित, इस महीने में होगा नई तारीखों का ऐलान
X
इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) की तरफ से ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लगातार बोर्ड एग्जाम के द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं को स्थगित और रद्द किया जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाद इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब जल्द ही नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।

इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) की तरफ से ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ संभवत: जून के पहले सप्ताह तक अंतिम तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।

बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि 12वीं क्लास की परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाएगा। वहीं 10वीं क्लास के छात्रों के लिए वैकल्पिक है। शुक्रवार को देश भर में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 4 मई से होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा कि हम स्थिति पर करीब से नजर रखेंगे और परीक्षा के संचालन पर अंतिम निर्णय लेने के लिए जून के पहले हफ्ते में समीक्षा करेंगे और नई तारीखों का ऐलान भी करेंगे। पिछले साल, जब सीआईएससीई ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया था, तो उसने तीन मापदंडों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया था। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

Tags

Next Story