चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर CISF कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर CISF कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
X
जानकारी के अनुसार, सीआईएसएफ के जवान ने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के शौचालय खुद को गोली मारी है। पुलिस ने बताया कि मृतक यशपाल राजस्थान का रहने वाला था।

चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक 26 वर्षीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, सीआईएसएफ के जवान ने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के शौचालय खुद को गोली मारी है। पुलिस ने बताया कि मृतक यशपाल राजस्थान का रहने वाला था। जवान ने आत्महत्या क्यों की है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। जांच की जा रही है।

यशपाल ने अपने माथे पर गोली मारने के लिए अपनी सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) का इस्तेमाल किया है। गोली लगने से यशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। यशपाल डिप्रेचर टर्मिनल पर ड्यूटी पर थे। एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उन्होंने कोई सुसाइड नोट तो नहीं छोड़ा है। यशपाल साल 2017 में सीआईएसएफ में शामिल हुए थे।

Tags

Next Story