CISF ने सात कुत्तों का किया सम्मान, जानिये पीछे की चौंकाने वाली वजह

CISF ने सात कुत्तों का किया सम्मान, जानिये पीछे की चौंकाने वाली वजह
X
CISF DMRC यूनिट में 60 के आसपास कुत्ते उपलब्ध हैं, जो मेट्रो सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये बम डिस्पोजल एंड डिटेक्शन स्क्वाड के साथ रहते हैं।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का हिस्सा रहे सात कुत्तों को फोर्स से ससम्मान सेवानिवृत्त कर दिया गया। इन सभी ने अर्धसैनिक बल में दस साल तक सेवाएं दीं। आज जब उन्हें सेवानिवृत्त किया गया तो अधिकारियों की आंखें भी नम हो गईं। सीआईएसएफ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए अपने इन जांबाजों की सेवाओं को सलाम किया।

सीआईएसएफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'वे हमारे पूरे दस्ते नहीं थे, लेकिन उन्होंने हमारे दस्ते को पूरा बनाया...CISF ने हमारे कॉमरेड K9 सदस्यों को अलविदा कहा... गोल्डी, हनी, बॉर्नी, जैक, सैंडी, कोज़ी और स्कॉबी, सीआईएसएफ यूनिट डीएमआरसी दिल्ली में 10 साल की मेधावी सेवा के बाद आधिकारिक तौर पर ड्यूटी से सेवानिवृत्त हुए हैं।'

सीआईएसएफ के डीआईजी जितेंद्र राणा ने कहा, 'CISF DMRC यूनिट में 60 के आसपास कुत्ते उपलब्ध हैं, जो मेट्रो सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये बम डिस्पोजल एंड डिटेक्शन स्क्वाड के साथ रहते हैं।'

बता दें कि सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के दौरान कुत्तों को मोमेंटो, मेडल और सर्टिफिकेट बांटे गए। इस मौके पर कुत्तों के लिए स्पेशल ट्रीट भी रखी गई थी। बताया जा रहा है कि रिटायरमेंट के बाद इन कुत्तों को गैर-सरकारी संस्था को सौंप दिया जाएगा।

Tags

Next Story