CISF कर्मियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर रहेगी सरकार की नजर, यूजर आईडी बदलने पर होगी कार्रवाई

सीआईएसएफ कर्मियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर अब सरकार की नजर रहेगी। इस मामले में सीआईएसएफ ने आज नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगर किसी कर्मी ने सूचना दिए बिना यूजर अकाउंट में बदलाव किया या नया अकाउंट बनाया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
मिली जानकारी के अनुसार, सीआईएसएफ ने आदेश में कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए कई महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कर दी जाती है। ये देश की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है। बता दें कि सीआईएसएफ 63 हवाईअड्डों के साथ-साथ कई सरकारी मंत्रालयों की भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखता है।
जारी किए गए ये निर्देश
1. सभी सोशल मीडिया अकाउंट की यूजर आईडी विभाग को बतानी होगी।
2. नये आईडी बनाने या यूजर आईडी बदलने से पहले विभाग को इसकी जानकारी देनी होगी।
3. सोशल मीडिया पर सरकार की किसी भी नीति के बारे में आलोचना करने पर प्रतिबंध होगा।
4. सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतों का पिटारा खोलने पर प्रतिबंध होगा। बता दें कि इस आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर कोई भी सीआईएसएफ कर्मी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS