असम में CAB प्रदर्शन के बीच गुवाहाटी कमिश्नर हटाए गए, 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। कई स्थानों पर पथराव, आगजनी, हिंसक की घटनाएं हो रही हैं। असम में तीसरे दिन भी हिंसक अब तक विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन को देखते हुए डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य में सीआरपीएफ की दस कंपनियां तैनात की गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने कुछ मंत्रीयों के घर पर पथराव भी किए है। वहीं बढ़ते विरोध को देखते हुए कई यातायात सुविधा बंद कर दी गई है।
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा नागरिकता संशोधन बिल (CAB)को स्वीकार नहीं करेगा। सीएबी असंवैधानिक है। केंद्र सरकार भारत को धार्मिक तर्ज पर विभाजित करने की कोशिश कर रही है। यह समानता और धर्मनिरपेक्षता की तोड़फोड़ करने की एक चाल है।
Kerala CM Pinarayi Vijayan: Kerala will not accept #CitizenshipAmendmentBill (CAB). CAB is unconstitutional. The central government is trying to divide India on religious lines. This is a move to sabotage equality and secularism. (file pic) pic.twitter.com/QjlrMOBZO0
— ANI (@ANI) December 12, 2019
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त और कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों को बदला गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) एल आर बिश्नोई का ट्रांसफर कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण एवं सशस्त्र पुलिस बल) बनाया गया है।
अपर मुख्य सचिव (गृह और राजनीतिक) कुमार संजीव कृष्ण ने कहा कि आज दोपहर 12 बजे से असम में इंटरनेट सेवाएं अगले 48 घंटों के लिए स्थगित है।
एक्टर और असम भाजपा नेता जतिन बोरा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
Actor and Assam BJP leader Jatin Bora resigns from the party.
— ANI (@ANI) December 12, 2019
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सीएबी को लेकर कहा कि पूरे देश में बहुत आक्रोश है। मोदीजी, अमित शाहजी स्टेटमेंट देकर मीडिया के माध्यम से इसे दबाना चाहते हैं, उनको चिंता नहीं है। क्या नॉर्थ-ईस्ट का भाग हमारा हिस्सा नहीं है? ये चाहते क्या हैं देश को बताएं? हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो खुलके कहें,पता पड़े इनकी मंशा क्या है।
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा मैं विश्वास दिलाता हूं कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि केंद्र असम के लोगों को संवैधानिक और सांस्कृतिक रूप से सुरक्षित रखने के लिए पत्र और भावना में असम समझौते के खंड 6 को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Assam CM Sarbananada Sonowal: I assure that PM Modi & Home Minister Amit Shah have very categorically stated the centre is committed to implement the Clause 6 of Assam Accord in letter & spirit to ensure the constitutional safeguard to the people of Assam politically, culturally. pic.twitter.com/TxuAzcKVhe
— ANI (@ANI) December 12, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी 20 दिसंबर को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ नागरिकता संशोधन 2017 और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के मुद्दे पर एक बैठक आयोजित करेगी।
West Bengal Chief Minister and TMC Chief Mamata Banerjee to hold a meeting with her party leaders on 20th December over #CitizenshipAmendmentBill2019 and National Register of Citizens (NRC). (file pic) pic.twitter.com/4hjCqCFBeG
— ANI (@ANI) December 12, 2019
RSS सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा नागरिकता संशोधन कानून का प्रस्ताव लोकसभा और राज्यसभा में रखा गया और वह बहुमत से पारित हुआ। इस साहसिक कदम के लिए, हम केंद्र सरकार का और विशेषतः प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करते हैं, उनको धन्यवाद देते हैं।
Bhaiyyaji Joshi, RSS: We want to thank Centre, PM & HM Amit Shah for the courageous step of bringing #CitizenshipAmendmentBill. It is a big initiative of present govt to give honorable place to refugees (from Afghanistan, Pakistan and Bangladesh) living in India. We welcome them. pic.twitter.com/Lzqjlb9Yku
— ANI (@ANI) December 12, 2019
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश भर में अशांति है। लेकिन सबसे खराब स्थिति पूर्वोत्तर राज्यों में है। पूर्वोत्तर के लोग, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, बिल के खिलाफ हैं।
Congress leader Ghulam Nabi Azad: Unrest is across the country from Kashmir to Kanyakumari. But worst situation is in northeastern states, as a result of the passage of #CitizenshipAmendmentBill2019 in both Houses. People of northeast, irrespective of religion, are against bill pic.twitter.com/CCuFqYl394
— ANI (@ANI) December 12, 2019
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Chief Minister of Assam Sarbananda Sonowal: I appeal to the people to maintain peace and not get misled. (file pic) #CitizenshipAmendmentBill pic.twitter.com/0hq3V4HYMJ
— ANI (@ANI) December 12, 2019
केंद्रीय मंत्री के घर पर हमला
केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ से भाजपा सांसद रामेश्वर तेली ने कहा कि बुधवार रात लगभग 11 बजे मेरे चाचा की दुकान में आग लगा दी गई और मेरे घर की बाउंड्री वॉल को भी प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने असम के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
कर्फ्यू के कारण असम और त्रिपुरा में रणजी मैच रद्द
गुवाहाटी और अगरतला में रणजी ट्राफी मैचों के चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया गया। मेजबान असम की टीम सेना खेल नियंत्रण बोर्ड से और त्रिपुरा की टीम झारखंड से खेल रही थी। बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने कहा कि प्रदेश संघ ने हमें नहीं खेलने की सलाह दी है। वहीं नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और चेन्नइयिन एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग फुटबाल का मैच अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया।
त्रिपुरा, असम से आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनें निलंबित
असम और त्रिपुरा में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए रेलवे ने असम और त्रिपुरा आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों को निलंबित कर दिया और लंबी दूरी वाली ट्रेनों को गुवाहाटी में ही रोका जा रहा है। वहीं आरपीएफ कुमार के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 12 कंपनियों को क्षेत्र में भेजा गया है।
अदालत में कैब के खिलाफ याचिका दाखिल
नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में पहली याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दायर की है। उसका कहना है कि धर्म के आधार पर नागरिकता नहीं दी जा सकती है।
कोलकाता से डिब्रूगढ़ के बीच विमान सेवा रद्द
कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारी का कहना है कि कोलकाता से डिब्रूगढ़ के बीच जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। वहीं इंडिगो ने डिब्रूगढ़ से आने और जाने वाली फ्लाइट्स को आज के लिए रद्द कर दिया है। इंडिगो ने बयान जारी कर कहा है कि यात्री वैकल्पिक विमान चुन सकते हैं या फिर वह रिफंड पा सकते हैं।
असम और त्रिपुरा में इंटरनेट बंद
असम के दस जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा गुरुवार शाम सात बजे तक बंद कर दी गई। असम में 31 ट्रेनें या तो रद्द करनी पड़ीं या उनका रूट घटा दिया गया। तिनसुखिया, जोरहाट और डिब्रूगढ़ में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। त्रिपुरा में दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं।
यूनिवर्सिटी ने की परीक्षा रद्द
नागरिकता विधेयक को लेकर जारी प्रदर्शन ने पूरे असम को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके चलते गुवाहाटी यूनिवर्सिटी और कॉटन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्नातक और परास्नातक की इस हफ्ते होने वाली परीक्षा को फिलहाल के लिए रद्द करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री सोनोवाल के आवास पर पथराव
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ में लखीनगर स्थित आवास पर बुधवार रात प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। डिप्टी कमिश्नर पल्लव गोपाल झा ने बताया, पथराव में कुछ खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, डिब्रूगढ़ में ही भाजपा विधायक प्रशंता फुकान सहित एक अन्य भाजपा नेता के घर को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS