नागरिक उड्डयन मंत्रालय करेगा भगवंत मान को फ्लाइट से उतारे जाने के मामले की जांच, विपक्ष ने लगाया था शराब पीकर यात्रा करने का आरोप

नागरिक उड्डयन मंत्रालय करेगा भगवंत मान को फ्लाइट से उतारे जाने के मामले की जांच, विपक्ष ने लगाया था शराब पीकर यात्रा करने का आरोप
X
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation ) पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) को जर्मनी में फ्लाइट से उतारने के मामले की जांच करेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation ) पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) को जर्मनी में फ्लाइट से उतारने के मामले की जांच करेगा। भगवंत मान को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट से उतार दिया गया था। क्योंकि वह नशे में थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले...

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रिपोर्ट सामने आई थी कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ज्यादा शराब पीने की वजह से चल नहीं पा रहे थे, जिसके बाद फ्रैंकफर्ट पर उन्हें फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय धरती थी, हमें सुनिश्चित करना होगा, हमें इन तथ्यों की जांच करनी होगी। जो लुफ्थांसा की ओर से डेटा मिलेगा। मैं इस मामले को देखूंगा क्योंकि इस मामले से संबंधित अनुरोध किया गया है।

बीते सोमवार को कई रिपोर्ट सामने आने के बाद पंजाब में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया। भगवंत मान पर आरोप लगाया गया कि लुफ्थांसा से फ्रैंकफर्ट और दिल्ली की फ्लाइस लेट हो गई। इसकी वजह पंजाब के मुख्यमंत्री शराब पी रखी थी और जर्मनी में फ्लाइट से उन्हें उतार दिया गया। इसके बाद जर्मनी एयरलाइन ने लेट होने की वजह बताते हुए कहा कि इनबाउंड फ्लाइट और एयरक्राफ्ट बदलने की वजह से देरी हो गई।

अकाली-कांग्रेस के आरोप- आप का जवाब

इस मामले को लेकर शिरोमणि अकाली दल और पंजाब कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मान को लुफ्थांसा फ्लाइट पर चढ़ने से रोका गया। क्योंकि उन्होंने इतनी ज्यादा खराब पी रखी थी कि वह चल भी नहीं पा रहे थे। हालांकि आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने इन आरोपों को आधारहीन और फर्जी कहा है।

Tags

Next Story