Supreme Court को मिले दो नए जज, CJI Chandrachud ने दिलाई शपथ, जानें इनके बारे में

Supreme Court को मिले दो नए जज, CJI Chandrachud ने दिलाई शपथ, जानें इनके बारे में
X
Supreme Court Judges Appointment: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आज दो नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली कॉलेजियम ने 5 जुलाई को केंद्र सरकार से इनके नामों की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने 12 जुलाई को नियुक्ति के लिए जस्टिस उज्ज्वल भुइयां (Ujjal Bhuyan) और एसवी भट्टी (SV Bhatti) के नामों को मंजूरी दे दी थी।

Supreme Court Judges Appointment: सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिल गए। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आज न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। केंद्र सरकार ने 12 जुलाई को नियुक्ति के लिए जस्टिस उज्ज्वल भुइयां (Ujjal Bhuyan) और एसवी भट्टी (SV Bhatti) के नामों को मंजूरी दी थी। कॉलेजियम ने 5 जुलाई को उनके नामों की सिफारिश केंद्र से की थी। यह सिफारिशें जस्टिस केएम जोसेफ, अजय रस्तोगी और रामसुब्रमण्यम के रिटायरमेंट के बाद की गई थी।

जस्टिस भुइयां के लिए कॉलेजियम की सिफारिश

जस्टिस उज्ज्वल भुइयां को 2011 में गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। कॉलेजियम (Collegium) की सिफारिश में कहा गया है कि भुइयां ने गुवाहाटी हाई कोर्ट के न्यायाधीश और तेलंगाना हाई कोर्ट में बतौर मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है। हाई कोर्ट के जज के रूप में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान भुइयां ने कानून के अलग-अलग क्षेत्रों में अनुभव हासिल किया है। इन्होंने बंबई हाई कोर्ट के जज के रूप में भी कार्य किया है और टैक्स से संबंधित कई मामलों का निपटान किया है।

एस वेंकटनारायण भट्टी पर कॉलेजियम ने क्या राय व्यक्त की

एस वेंकटनारायण भट्टी (SV Bhatti) को 12 अप्रैल 2013 को आंध्र प्रदेश के हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें मार्च 2019 में केरल हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था और जून 2023 से वहां मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। कॉलेजियम ने अपनी सिफारिशों में कहा कि भट्टी ने कानून की विभिन्न शाखाओं में काफी अनुभव हासिल किया है। उनमें अच्छी प्रतिष्ठा और योग्यता है।

Also Read: सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों को सीजेआई ने दिलाई पद की शपथ, इस खास वजह से बनेगा 'यादगार पल'

अब जजों की संख्या 32

इन नियुक्तियों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अब 32 जज हो गए है। हालांकि, इनकी क्षमता 34 जजों की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में छह महीनों में सुप्रीम कोर्ट में 11 जजों की नियुक्ति हुई है। इन सभी की सिफारिश सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने की थी। आखिरी बार मई माह में जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और केवी विश्वनाथन को शपथ दिलाई गई थी।

Tags

Next Story